25 एवं 26 अगस्त को चलेगा कोविड टीकाकरण अभियान
भिण्ड, 24 अगस्त। जिले के सभी विकास खण्डों में दो दिवसीय वेक्सीनेशन महाअभियान में 25 तथा 26 अगस्त को कोरोना वैक्सीन का पहला एवं ड्यू नागरिकों को दूसरा डोज निर्धारित केन्द्रों पर लगाए जाने के संबंध में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक एवं पत्रकार वार्ता कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई।
इस दौरान बैठक में प्रदेश सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय वर्चुअल रूप से जुड़े। साथ ही कलेक्टे्रट सभाकक्ष से क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसपी मनोज कुमार सिंह, एडीएम प्रवीण फुलपगारे सहित अन्य अधिकारी, क्राइसेस मैनेजमेंट के सदस्य एवं प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।