दुर्घटना में वृद्ध की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 17 अगस्त। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम वैसपुरा में छिवावली रोड के पास के पास हुई दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार लहार अस्पताल के वार्डबॉय अजब पुत्र लल्लू बघेल ने सोमवार की शाम को पुलिस को सूचना दी कि ग्राम बेसपुरा निवासी जनवेद पुत्र छोटेलाल शुक्ला उम्र 70 साल छिवावली रोड पर मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एल.7477 के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें उपचार हेतु लहार अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतके पुत्र राजेश शुक्ला की रिपोर्ट पर अज्ञात बाईक चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।