भिण्ड, 21 नवम्बर। शहर के वरिष्ठजनों एवं युवाओं द्वारा जस्टिस फॉर भिण्ड नाम से एक कैंपेन शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत विभिन्न मांगों- मेडिकल कॉलेज, नगर निगम, भिण्ड से दिल्ली, भोपाल को जाने वाली नई ट्रेनों का संचालन, जिला मुख्यालय पर 50 बिस्तरों का आयुष केन्द्र तथा पंचकर्म की स्थापना, पहले से स्वीकृत स्पेशल बच्चों (मूक बधिर, नेत्रहीन, मानसिक मंद) स्कूल का जल्द से जल्द निर्माण आदि मांगे हैं।
पिछले दो दिनों में कैंपेन के अंतर्गत पत्रकार एवं युवाओं को जोडऩे का कार्य किया गया है। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण शर्मा, भानु श्रीवास्तव, संजय पाठक, हसरत हयात, दिनेश सोनी, अवनीश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, रविरमन वर्मा, हरिओम शर्मा, अरविंद शर्मा, दीपक चौधरी, इमरान अली खान, गिरिराज पाण्डे, राजा वर्मा आदि पत्रकारों को जोड़ा गया है।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि हमारे भिण्ड को सदैव विकास से उपेक्षित रख अन्याय किया गया है, जिससे आज भिण्ड मप्र में पिछड़े जिलों में आ गया है, जो कि हमारे लिए शर्मनाक है। भिण्ड कहने के लिए तो जिला है, लेकिन जिला जैसी कोई सुविधा नहीं है। इसलिए भिण्ड के प्रत्येक व्यक्ति को जस्टिस फॉर भिण्ड कैंपेन से अवश्य जुडऩा चाहिए और भिण्ड के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ हम सबको कदम मिलाकर आवाज उठानी चाहिए।