गोहद थाना पुलिस ने 50 हजार की रकम सहित पकड़े 14 जुआरी
भिण्ड, 27 अक्टूबर। जिले के गोहद, मौ, देहात एवं असवार थान क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हारजीत का दांव लगा रहे कुल 35 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 85 हजार से अधिक की रकम बरामद की है। जिसमें गोहद पुलिस ने सर्वाधिक 50 हजार 200 रुपए की रकम के साथ 14 आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोहद थाना पुलिस को बुधवार की देर शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि नगर में कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जुए के फड़ पर दविश देकर वहां से 14 आरोपियों को गिरफ्तार तलाश के दौरान उनके कब्जे से 50 हजार 200 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपने नाम संजय गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, आशीष गुप्ता, राजीव गुप्ता, सुलेमान खान, संजय खान, विकाश गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, रवि अग्रवाल, बनवारी कुशवाह, गिरीश यादव, मनोज गुप्ता, गोरे शाह एवं राजू माहौर निवासीगण गोहद बताए हैं। इसी प्रकार पुलिस ने पुराने सर्वोदय स्कूल के पास वार्ड क्र.एक छत्तरपुरा गोहद में हारजीत का दांव लगा रहे आरोपीगण चेतन प्रजापति, कौशल प्रजापति, संदीप जाटव एवं संजय प्रजापति निवासी गोहद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4100 रुपए नगदी एवं तास की एक गड्डी बरामद की है।
मौ थाना पुलिस ने जनक सिंह कुशवाह के घर के सामने वाली गली कस्बा मौ में हारजीत का दांव लगा रहे आरोपीगण नारायण सिंह कुशवाह, लल्लू सिंह कुशवाह, श्रीकृष्ण यादव, रामरतन सिंह कुशवाह, चन्द्रप्रकाश कुशवाह एवं प्रकाश सिंह कुशवाह निवासी मौ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 19 हजार 50 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी बरामद की है। इधर देहात थाना पुलिस ने हारजीत का दांव लगा रहे आरोपीगण हीरसिंह राजपूत, धीरज शर्मा, मंजुल, मकसूद खां, अशोक वाल्मीक एवं मुकेश सोनी निवासी भिण्ड को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8600 रुपए नगदी एवं तांस की एक गड्डी बरामद की है। उधर असवार थाना पुलिस ने हरी पटवारी का खेत ग्राम असवार में हारजीत का दांव लगा रहे आरोपीगण कल्लू शिवहरे, अमित दुबे, बलबीर कुशवाह, अरविन्द त्यागी, नरसिंह त्यागी निवासीगण असवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3360 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी बरामद की है।