युवक हुआ जख्मी, तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज
भिण्ड, 27 अक्टूबर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत मीरा कॉलोनी वार्ड क्र.21 भिण्ड में तेज रफ्तार से मोटर साइकिल चलाने की मना करने पर आरोपियों ने फायरिंग कर फरियादी को पत्थर मारे, जिससे वह जख्मी हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के विरुद्ध धारा 308, 336, 294, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी विमल पुत्र शिवगणेश दुवे उम्र 29 साल निवासी मीरा कालोनी वार्ड क्र.21 भिण्ड ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात्रि में मोहल्ले में रहने वाले आरोपीगण बंटू दुवे, गोपाल शुक्ल, बॉबी उर्फ बिल्ला कॉलोनी में तेज रफ्तार से मोटर साइकिल चला रहे थे, जब फरियादी बाईक धीरे चलाने की कहा तो आरोपीगण गालियां देने लगे। फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने कट्टे से फायरिंग कर दी। जिसकी एक गोली फरियादी की शर्ट को भेदते हुए निकल गई तथा दो आरोपियों ने पत्थर फेंक कर मारे, जिससे फरियादी के सिर में चोट लगने के कारण खून निकलने लगा। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।