गोरमी पुलिस ने तीन दिन के अन्दर किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश
भिण्ड, 04 सितम्बर। गोरमी थाना क्षेत्र के सुनारपुरा चौराहे के पास ग्राम नुन्हाड़ रोड पर तीन दिन पूर्व अज्ञात आरोपियों ने एक दुकानदार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार करने में कामियाबी हांसिल की है। उक्त आरोपी ने क्राइम पेट्रोल देखकर घटना को अंजमा दिया था।
जानकारी के अनुसार गत एक सितंबर को फरियादी रामसिया पुत्र सीताराम खटीक उम्र 42 साल निवासी ग्राम अकलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे भाई जितेन्द्र खटीक की मुर्गा मीट की दुकान सुनारपुरा चौराहा नुन्हाड़ रोड पर है। रोजाना की भाति जितेन्द्र खटीक अपनी मुर्गा मीट की दुकान पर बैठा था, तभी दोपहर 2.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल से आया और जान से मारने की नियत से जितेन्द्र के गोली मार दी। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.258/22 धारा 307 भादंवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौराने इलाज जितेन्द्र खटीक की उसी रात्रि जेएएच ग्वालियर में मृत्यु हो गई, जिस पर से धारा 302 भादंवि इजाफा की गई। चूंकि घटना दिन दहाड़े की थी इस कारण इस घटना से सुनारपुरा चौराहे पर रहने वाले दुकानदारों व आस-पास के गांव में भय का वातावरण उत्पन्न हो गया था।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एएसपी कमलेश खरपुसे तथा प्रभारी एसडीओपी मेहगांव सौरव कुमार ने घटना को गंभीरता से लिया तथा घटना के संबंध में थाना प्रभारी गोरमी को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने एवं सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने व किसी भी हालत में घटना को तत्काल खुलासा करने के निर्देश दिए। उक्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी गोरमी द्वारा घटना को चेलेंज के रूप में लिया गया तथा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए, तब पता चला कि एक व्यक्ति जो लाल टीशर्ट व नीले रंग का पेंट पहने था, उसने कस्वा गोरमी में फायर किया है, वह व्यक्ति सुनारपुरा चौराहे तरफ आया था, उसके पास पल्सर मोटर साइकिल थी, जिसका लास्ट का नंबर 45 था। उक्त सूचना की तस्दीक की गई तथा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए तो उक्त हुलिया का व्यक्ति घटना के समय गोरमी तरफ से सुनारपुरा चौराहे से होकर नुन्हाड़ तरफ निकलना होना पाया गया। अपराध में की गई अनुसंधान के दौरान घटना के समय एक आरोपी ग्राम डिडोना थाना पावई का होना बताया। तब उक्त आरोपी से पूछताछ की गई तो उसकी उम्र 17 साल होना पाई गई, उसने घटना घटित करना बताया तथा बताया कि एक सितंबर को ग्राम डिडोना के रामधुन धाकड़ की पल्सर मोटर साइकिल नमखोख क्र. एम.पी.30 एम.व्ही.6545 को मांग कर ले गया था तथा अपने आपको क्षेत्र में बहुत बड़ा डॉन बनने के लिए सावधान इण्डिया व क्राईम पेट्रोल को देखकर कैसे कैसे घटना घटित होती हैं और सबूत कैसे मिटाते हैं, इसकी प्रेरणा से गोरमी कस्वा में कट्टे से फायर किया तथा तत्काल ही मोटर साइकिल से रवाना होकर सुनारपुरा चौराहा पर जितेन्द्र की मुर्गा की दुकान पर पहुंचा उससे पुडिय़ा मांगी तो जितेन्द्र ने कहा कि पुडिय़ा मेरे पास नहीं है। इसी बात पर कहा सुनी हो गई तथा जितेन्द्र की जान लेने की गरज से उसके सिर में गोली मार दी। विधि का उल्लंघन करने वाले बालक द्वारा मोटर साइकिल को भिण्ड में छोड़ दिया, कपड़ो को छिपा दिया, सिम को तोड़कर फेक दिया तथा कट्टा व चला हुया खाली खोखा ग्राम डिडोना में छिपा कर रख दिया तथा अपने आपको छुपाने के लिए अपने सिर के बाल व मूंछ मुंडवा दिए।
पुलिस ने आरोपी कब्जे 315 बोर का कट्टा, चला हुआ 315 बोर का खाली खोखा, घटना के प्रयोग में लाई गई पल्सर मोटर साइकिल व पहने हुए कपड़े तथा मोबाईल बरामद किए हैं। आरोपी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी गोरमी निरीक्षक सुरेश शर्मा, सउनि देवेन्द्र सिंह भदौरिया, सुरेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक कौशलेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, मनीष सिंह, आरक्षक सौरभ शर्मा, पकंज शुक्ला, कल्लू, अजय, शिवकुमार तोमर, होमसिंह, धर्मेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।