कोच कटारे ने इंदौर में आयोजित होने वाले कैम्प के लिए रेलवे स्टेशन से किया रवाना
भिण्ड, 01 अगस्त। मप्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भिण्ड के नौ क्रिकेट खिलाडिय़ों का चयन राज्य स्तरीय टीम के लिए आयोजित कैम्प हेतु किया गया है। इनमें महिला सीनियर वर्ग से कल्पना यादव, अंडर 23 वर्ग से सुमित कुशवाहा, अंडर-19 के लिए विष्णु भारद्वाज, सक्षम पुरोहित, आर्यन थापा, अंडर-16 के लिए शिवांक पाराशर, अंडर-14 के लिए आदर्श दुबे, करण तोमर व पारस कुमार का नाम शामिल हैं।
इनमें से सात खिलाडिय़ों को सोमवार को भिण्ड रेलवे स्टेशन से इन्दौर जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन से रवाना किया गया। रवाना होने से पहले बीडीसीए के प्रशिक्षक रविशेखर कटारे ने मिठाई खिलाकर और शुभकामनाएं देकर बेहतरीन खेल के दम पर राज्य स्तरीय टीम में चयन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कटारे के अलावा इन खिलाडिय़ों के अभिभावक और कई गणमान्य जन मौजूद रहे।
यहां बता दें कि यह सभी खिलाड़ी भिण्ड डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से चौ. दिलीप सिंह लॉ कॉलेज में कई वर्षों से चल रहे प्रशिक्षण में भाग लेकर कोच रविशेखर कटारे से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इन सभी खिलाडिय़ों का कैम्प के लिए चयन होने पर मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, चंबल डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत मेहता, उपाध्यक्ष ओपीएस भदौरिया, सचिव तस्लीम खान, भिण्ड डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व विधायक मुकेश सिंह चतुर्वेदी, सचिव पंकज चतुर्वेदी व कोच रविशेखर कटारे व अन्य क्रिकेट प्रेमियों ने टीम चयन हेतु शुभकामनाएं दी हैं।