सफाई व्यवस्था का जायजा लेने सीएमओ ने गली मौहल्लों का किया निरीक्षण

गंदगी और साफ-सफाई को लेकर दी समझाइश

भिण्ड, 02 अगस्त। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर सीएमओ वीरेन्द्र तिवारी काफी संजीदा हैं। वहीं शहर में भ्रमण कर स्वच्छता का जायजा ले रहे है। नगर पालिका सीएमओ वीरेन्द्र तिवारी ने रविवार एवं सोमवार को शहर के वनखंडेश्वर रोड़, गढैया मोहल्ला, गीता भवन, गायत्री नगर के अलावा वार्ड क्रमांक 10,12,15,28 सहित अन्य जगह का भ्रमण किया। वहीं सड़क पर डले कचरे को बिनकर डस्टबिन में डला। इस दौरान सीएमओ ने नागरिकों से सीधे संवाद कर शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग का आग्रह किया।
सीएमओ वीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि शहर में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के आस पास और सड़क पर कचड़ा नहीं फेंकें। साथ ही आग्रह किया कोई यदि सड़क पर कचड़ा डालता है तो उसे भी रोक दें। उस कचड़े को डस्टबिन में एकत्रित कर कचरा गाड़ी में डालें। इसके बाद सीएमओ चाय-पान और नाश्ते की दुकानों पर भी गए और डस्टबिन रखकर कचरा डालने की समझाईश दी। रविवार एवं सोमवार को नगर पालिका सीएमओ वीरेन्द्र तिवारी शहर के वनखंडेश्वर रोड़, गढ़ैया मोहल्ला, गीता भवन, गायत्री नगर के अलावा अन्य जगह का भ्रमण किया। वहीं सड़क पर डले कचरे को बिनकर डस्टबिन में डलवाया। उन्होंने लोगों से पूछा कि कचरा लेने रोजाना गाडी आती है। या नहीं। लगभग सभी लोगों ने सीएमओ को बताया कि उनके घरों का कचरा लेने वाहन प्रतिदिन आ रहे हैं। सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने कलेक्टर को भी लगातार अद्यतन कराते रहे।