अजा छात्रावास के नवीनीकरण के संबंध बैठक

भिण्ड, 01 अगस्त। अजा एवं अजजा छात्रावास के नवीनीकरण के संबंध कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में बैठक आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर ने कहा कि अमायन छात्रावास के मेंटीनेंस का कार्य शीघ्र पूर्ण कर दिया जाए। उन्होंने गोहद में नगरीय क्षेत्र के पास कितने छात्रावास हैं और पूरा काम होने में कितने की डिमांड है एवं उपयंत्री से कार्य कब तक पूर्ण हो जाएगा के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को निर्देशित कर कहा कि छात्रावासों की वस्तुस्थिति के फोटोग्राफ्स लेकर भेजें और निरीक्षण के दौरान उन छात्रावासों में किए गए कार्य से अवगत कराएं।

कलेक्टर तहसीलों में जाकर करेंगे जनसुनवाई

भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस जिले की तहसीलों में जाकर जनसुनवाई करेंगे, जिसके अंतर्गत दो अगस्त मंगलवार की जनसुनवाई गोरमी तहसील में करेंगे। इस जनसुनवाई में तहसील स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसी के साथ जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय भिण्ड में एडीएम प्रवीण फुलपगारे करेंगे।