सिंध नदी में आज छोड़ा जाएगा 100 क्यूसेक पानी

भिण्ड, 09 जुलाई। सिंध नदी में रविवार 10 जुलाई को मोहिनी बांध से 100 क्यूसेक पानी छोडा जाएगा। इसलिए लोगों को नदी के पास न जाने की चेतवानी दी गई है।
मोहिनी बांध नरवर के कार्यपालन यंत्री प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया है कि मडिख़ेड़ा बांध से विद्युत उत्पादन हेतु पानी छोड़ा जा रहा है, जो मोहिनी बांध में संग्रह होगा। तत्पश्चात 10 जुलाई को मोहिनी बांध से सिंध नदी में लगभग 100 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। उन्होंने सभी आमजन चेतावनी देते हुए कहा है कि नदी से दूर रहें एवं अन्य को भी सूचित करें।