पीडि़त किसानों को मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
भिण्ड, 10 अप्रैल। गोहद क्षेत्र में भिण्ड एवं मुरैना के सीमा से लगे एण्डोरी थाना क्षेत्र के ग्राम कचनपुर एवं नौनेरा में गेहूं की फसल में आग लग गई। इस आगजनी में कई किसानों की फसलों को नुकसान होना बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का कार्य किया। एसडीएम एवं एसडीओपी सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने गोहद अंतर्गत भिण्ड एवं मुरैना के सीमा से लगे ग्राम कचनपुर एवं नौनेरा में गेहूं की फसल में आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचे और किसानों से चर्चा कर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही फसल नुकसान के आंकलन हेतु दल गठित कर उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया। इस दौरान एसडीएम, एसडीओपी सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
उधर जिले में दबोह थाना अंतर्गत नगर दबोह में, बरोही अंतर्गत ऐताहार में भी गेहूं की फसलों में भीषण आग लगी हे। प्रशासन के नुमाइंदे आग बुझाने और नुकसान का आंकलन करने मौके पर पहुंचे। फसल नुकसान के अलावा अब तक कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को ढांढस बंधाया और उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
आग में भेस पडिय़ा जलकर मरी
गोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खेरा निवासी गोपी सखवार पुत्र गुल्ले सखवार के गोंड़ा में रविवार की शाम करीव चार बजे अचानक आग लग गई। जिससे गोंड़ा में बंधी भेस व उसकी पडिय़ा जल कर मर गई। ये मंजर देख ग्रामीणों ने बड़ी मशख्त से आग पर काबू पाया। जिससे अन्य जनहानी होने से बच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसमें बंधे भेस व पडिय़ा को नही बचा पाए। घटना की सूचना पर गोरमी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।
मोधना गांव में घर मे लगी आग गृहस्थी का सामान जल कर खाक
अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मोधना निवासी गोपीचंद कडेरे पुत्र करण सिंह कडेरे के घर मे अचानक आग लग गई, जिससे घर में रखे गृहस्थी के सामान कपड़े व जेबरात जल गए। हाल ही में घर में आई सरसों चना भी जल कर राख हो गए। गोपीचंद के यहां अभी पिछले तीन महीने पहले शादी हुई थी, उसमें मिला सामान कूलर, टीवी, फ्रिज भी जल गए। डायल 100 व फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले सब कुछ खाक हो चुका था।