भिण्ड, 04 अप्रैल। हिन्दू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरजू मोती सिंह ने मुरैना जिला अध्यक्ष संजीव सिंह की सहमति से गोरमी नगर के वार्ड क्र.11 निवासी आकाश दीक्षित को हिन्दू युवा वाहिनी भिण्ड का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति पर आकाश दीक्षित ने संगठन के वरिष्ठ नेतृत्व का आभार माना और विश्वास दिलाया कि भिण्ड जिले में हिन्दू समाज को जागृत करने के लिए वह पूरे मनोयोग से काम करेंगे। उनकी नियुक्ति पर उनके मित्रों शुभचिंतकों एवं हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने संगठन के वरिष्ठ नेताओं का आभार माना है।