भिण्ड, 21 अगस्त। जिले के असवार थाना क्षेत्रांतर्गत डूंडा की पुलिया के पास नहर वाली रोड पर टैम्पो चालक ने गाय को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर टैम्पो चालक के विरुद्ध धारा 281, 325 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी भूरे यादव पुत्र अतर सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम डूंडा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम को टैम्पो क्र. एम.पी.30 जेड.ई.7821 के चालक कल्लन त्यागी निवासी असवार तेजी व लापरवाही से टेम्पा चलाकर डूंडा की पुलिया के पास नहर वाली रोड पर गाय को टक्कर मार दी। जिससे गाय की मौके पर मौत हो गई।