भिण्ड, 21 अगस्त। जिले की एण्डोरी थाना पुलिस ने ग्राम भौनपुरा से कट्टा-कारतूस सहित एक युवक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि में पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम भौनपुरा में चिल्लासन माता मन्दिर के पास एक युवक वारदात की नीयत से घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर युवक ने भागने का प्रयास किया, किंतु पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड लिया और तलाश के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम वैभव सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह तोमर उम्र 25 साल निवासी भौनपुरा बताया है।
चोरी की भैस व पडिया के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
भिण्ड। थाना प्रभारी नयागांव उप निरीक्षक देवेन्द्र राठौर के नेतृत्व में चोरी व धरपकड अभियान के तहत थाना नयागांव के अपराध क्र.65/25 धारा 303(2) बीएनएस में अज्ञात आरोपीगण की तलाश की जा रही थी। जिसमें 20 अगस्त 25 को मुखबिर सूचना पर से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक भैस व एक पडिया को बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपए है।