दहेज प्रताडना के दो मामलों में छह आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 21 अगस्त। महिला थाना भिण्ड में जिले की दो महिलाओं ने अपने-अपने ससुरालीजनों पर दहेज प्रताडना का आरोप लगाया है। पुलिस ने फरियादियाओं की शिकायत पर कुल छह लोगों के विरुद्ध धारा 85, 115(2), 296, 3(5) बीएनएस, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्र.13 डैनिडा रोड लहार निवासी फरियादिया राशी सेन पत्नी विनय श्रीवास ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन विगत 25 दिसंबर 2021 से अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर गाली गलौज कर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते आ रहे हैं। पुलिस ने उसके पति विनय श्रीवास, रमनरेश श्रीवास एवं विधावती श्रीवास निवासीगण जामना वाले हनुमान मन्दिर के पास दुर्गा नगर भिण्ड के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। वहीं फरियादिया हेमलता पत्नी सतीश जाटव उम्र 27 साल निवासी ग्राम जहार का पुरा, थाना एण्डोरी जिला भिण्ड ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन विगत 23 अप्रैल 2022 से अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर गाली गलौज कर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते आ रहे हैं। पुलिस ने उसके पति सतीश जाटव सहित जगदीश जाटव एवं रामा जाटव निवासीगण वार्ड क्र.एक रामनगर, पोरसा जिला मुरैना के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।