कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर भाजपा की जिला बैठक आयोजित
भिण्ड, 04 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई भिण्ड द्वारा भाजपा का स्थापना दिवस एवं अंबेडकर जयंती को लेकर रेस्ट हाउस भिण्ड पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर एवं जिला प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया उपस्थित रहे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रमाकांत पटसारिया ने बताया कि जिला अध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर के निर्देशानुसार छह से 14 अप्रैल तक सेवा सप्ताह और छह अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस बूथ स्तर पर तथा 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के बूथ स्तरीय कार्यक्रमों की पूर्व तैयारी के लिए बैठक आयोजित की गई।
जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर ने बताया कि हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, एक निशान एक विधान के लिए पार्टी प्रति संकल्पित है, जिले के सभी पदाधिकारी एवं सभी मण्डल अध्यक्षों को बताया कि हमें जिले में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमाओं को चिन्हित कर कार्यक्रम आयोजित करना है।
जिला प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया ने बताया भाजपा का स्थापना दिवस छह अप्रैल को जिले के सभी मतदान केन्द्रों में उत्साह उल्लास के साथ भाजपा कार्यकर्ता मनाएंगे। हर घर को भाजपा का घर बनाएंगे। केन्द्र और प्रदेश सरकार की लोक लुभावन योजनाओं से हर घर को जोड़ते हुए हर घर में भाजपा का ध्वज लगाएंगे। जिला एवं मण्डल मुख्यालयों के अलावा मतदान केन्द्र स्तर पर भी भाजपा का स्थापना मनाया जाएगा। जिसको जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाए।
इस अवसर पर जिला महामंत्री कमल शर्मा, धीरसिंह भदौरिया, धर्म सिंह भार्गव, जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, अनिल कुशवाह, श्रीमती सुधा राठौर, अनिल कटारे, जिलामंत्री उपेन्द्र राजौरिया, राजेश कौरव, श्रीमती पिंकी शर्मा, अवनीश उपाध्याय, डॉ. तरुण शर्मा, श्रीमती रश्मि खटीक, कार्यालय मंत्री आरपी सिंह बघेल, जिला कोषाध्यक्ष मनोज शास्त्री, जिला मीडिया प्रभारी रमाकांत पटसारिया, सह मीडिया प्रभारी अमित यादव, सह आईटी प्रभारी भानू जयंत, सोशल मीडिया प्रभारी मोनू नरवरिया, सह सोशल मीडिया प्रभारी शेखर खटीक व प्रदेश एवं जिला भाजपा पदाधिकारी, जिले के मण्डल अध्यक्ष व पार्टी के अपेक्षित कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।