भिण्ड, 14 मार्च। रावतपुरा थाना प्रभारी लेडी सिंघम क्रांति राजपूत का गत दिवस स्वयं के निवेदन पर सिटी कोतवाली भिण्ड पदस्थ होने पर रावतपुरा थाना स्टाफ एवं गणमान्य नागरिकों ने विदाई समारोह आयोजित किया। इस मौके पर स्टाफ ने थाना प्रभारी क्रांति राजपूत को माल्यार्पण कर शॉल एवं श्रीफल भेंट किया गया।
कार्यक्रम में समाजसेवी चन्द्रप्रकाश उर्फ चंदू दुबे अखदेवा ने कहा कि स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है और हमारी थाना प्रभारी अपने परिवार की खातिर उनके साथ रहने के लिए भिण्ड कोतवाली जॉइन कर रही हैं, ये हम लोगों के लिए हर्ष का विषय है। थाना प्रभारी क्रांति राजपूत भाबुक हो गईं और उन्होंने कहा कि रिश्ते हमेशा दिल के होते हैं और रावतपुरा क्षेत्र वासियों ने जो प्यार और स्नेह दिया, उसके लिए समस्त स्टाफ और क्षेत्र वासियों की सदैव आभारी रहूंगी। इस मौके पर स्टाफ के साथ-साथ क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं पत्रकारगण मौजूद रहे।