केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों की बैठक आयोजित
भिण्ड, 11 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा 2022 के संबंध में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों की बैठक जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी हरभुवन सिंह तोमर, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी अब्दुल गफ्फार सहित जिले में बनाए गए केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बैठक में जिले में बनाए गए सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा संबंधी आवश्यक सभी व्यवस्था समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने एवं अव्यवस्था पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा, बैठक व्यवस्था, छात्र-छात्राओं की संघन जांच सहित अन्य व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि छात्र-छात्राओं को मण्डल के निर्देशानुसार सुबह 8.30 बजे तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने के निर्देश दिए। साथ ही 8.45 के पश्चात किसी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा इस संबंध में भी बच्चों को जानकारी दी जाए कि समय से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर लें। कलेक्टर ने जिले में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा नकल रहित एवं भयमुक्त संपन्न कराने के साथ ही उपस्थित अधिकारियों को माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अन्य दिशा निर्देशों से अवगत कराया।