मेहगांव में संगीतमय सुंदरकाण्ड एवं भजन संध्या का हुआ आयोजन
भिण्ड, 26 दिसम्बर। जय जय दंदरौआ सरकार अनोखी त्यारी झांकी, बड़ी अद्भुत प्यारी झांकी, अनोखी त्यारी झांकी..। जैसे ही इस भजन का श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर मंहत श्री रामदास महाराज ने गायन किया, तो मेहगांव के सदर बाजार स्थित गणेश मन्दिर परिसर में तालियों की गडगड़़ाहट गंूज उठी और श्रोताओं ने खड़े होकर गायन में महाराज जी का साथ दिया।
नगर एवं क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि एवं निरोगिता की कामना के लिए श्री गणेश क्लब मेहगांव द्वारा संगीतमय सुंदर काण्ड एवं भजन संध्या का आयोजन मेहगांव के सदर बाजार स्थित गणेश मन्दिर परिसर में किया गया। इस अवसर पर संगीतमय सुंदरकाण्ड का पाठ वृंदावन धाम के भागवताचार्य सतीश कौशिक द्वारा अपनी संगीत मण्डली के साथ किया गया। सुंदरकाण्ड काण्ड पाठ के पश्चात भजन संध्या का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर मंहत रामदास जी महाराज ने कहा कि मनुष्य को धर्म को साथ लेकर चलना चाहिए। धर्म से जुड़े होने वाले मनुष्य के अंदर शीलता एवं दया का भाव प्रकट होता है। धर्म हमें मुक्ति का मार्ग दिखाता है। उन्होंने कहा कि धर्म वह है जो किसी का अस्तित्व पैदा करता है। धर्म का अर्थ केवल साधुता एवं नैतिकता नहीं वल्कि अपने सच्चे स्वरूप को पहचान कर उसी के अनुरूप कार्य करना है। धर्म हमें हमारे स्वरूप की पहचान देकर उसी के अनुरूप कार्य करने की प्रेरणा देता है।
इस मौके पर पूर्व विधायक राकेश शुक्ला, जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन केपी सिंह भदौरिया, समाजसेवी अशोक भारद्वाज, कांग्रेस नेता राहुल सिंह भदौरिया, अमित दांतरे, बृजकिशोर शर्मा, जलज त्रिपाठी, अनिल सिंह राजपूत, अंकित शास्त्री, मिच्चू बाबा के साथ गणमान्य नागरिक एवं आमजन मौजूद रहे।