जसावली सरकार पर चल रहा है श्रीराम चरित मानस सम्मेलन

कई संत कर रहे हैं प्रवचन, लोग ले रहे हैं धर्मलाभ

भिण्ड, 26 दिसम्बर। रौन क्षेत्र के ग्राम नदना स्थित जसावली सरकार परिसर में श्री बजरंग सत्संग मण्डल के तत्वाधान में खनेता धाम के महंत भागवताचार्य महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 रामभूषण दास महाराज की अध्यक्षता में श्रीराम चरित मानस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।


यह कार्यक्रम शनिवार से आरंभ हो चुका है, जो 28 दिसंबर मंगलवार तक चलेगा। इसमें कामदगिरि पीठाधीश्ववर रामस्वरूपानंद महाराज चित्रकूट एवं रामकथा एवं भागवत कथा वाचक देवी संध्या मुख्य प्रवक्ता के रूप में प्रवचन कर रही हैं। प्रवचन का समय सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक है। इस अवसर पर संत वैष्णव दास जी गणेश मन्दिर शाला, मोहन दासजी की विशेष मौजूदगी है। जसावली सरकार के महंत संत श्रीश्री 108 महंत शांतिदास जी महाराज ने धर्म प्रेमियों से श्रीराम चरित मानस सम्मेलन में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का आह्वान किया है।