चंडीगढ ट्रायल्स में चमके भिण्ड के शिखर दुबे, विश्व चैंपियनशिप हंगरी में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

– किशोरी बोट क्लब भिण्ड कयाकिंग एण्ड केनोइंग एसोसिएशन की बडी उपलब्धि

भिण्ड, 18 अगस्त। कायकिंग एण्ड कैनोइंग एसोसिएशन भिण्ड के प्रतिभावान खिलाडी शिखर दुबे पुत्र राकेश दुबे का चयन वल्र्ड कैनो मैराथन चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जो आगामी 4 से 7 सितंबर तक हंगरी में आयोजित की जाएगी। यह उपलब्धि शिखर दुबे ने चंडीगढ में आयोजित चयन ट्रायल्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हासिल की।
खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव ने बताया कि भिण्ड चंबलांचल के बालक बालिका ऊर्जा से भरे हुए भण्डार हैं, पर उसके उपयोग के लिए पर्याप्त संसाधन और आर्थिक समस्या प्रमुख वजह है, जिसकी वजह से विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कर खेल के क्षेत्र में खिलाडी कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने से वंचित रह जाते हैं। शिखर दुबे का चयन विश्व मैराथन केनो प्रतियोगिता में हुआ है, और उनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि यह खर्च वह स्वयं उठा सके, इसलिए समाज के नेतृत्व करने वाले भिण्ड का नाम अच्छा हो ऐसा सोच रखने वाले खेल प्रेमियों को आगे आकर के शिखर का सहयोग करना होगा आने वाले समय में वह भिण्ड का नाम रोशन कर सके। खिलाडी वित्तीय चुनौतियों से गुजरते रहे हैं, बावजूद इसके उनका जुनून और मेहनत उन्हें लगातार आगे बढा रही है। जरूरत है कि ऐसे होनहार खिलाडियों को वह सहयोग और संसाधन मिलें, जिनकी वे वास्तव में पात्रता रखते हैं।
वहीं शिखर दुबे के बताया कि इस उपलब्धि में भिण्ड कयाकिंग केनोइंग एसोसिएशन और राधेगोपाल यादव का दिशा निर्देशन, निश्चल भैया का वर्षों का समर्पित प्रयास और प्रशिक्षण व्यवस्था एक महत्वपूर्ण आधार रही है। कयाकिंग कैनोइंग संगठन के जिला अध्यक्ष कुलदीप राजावत, सचिव डॉ. योगेन्द्र यादव और राधेगोपाल यादव सहित खेल प्रेमियों ने शिखर को बधाई दी है।