भिण्ड, 26 दिसम्बर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज प्रदेश व्यापी जनअभियान ‘स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव’ में सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय परिसर में सभी स्वच्छता स्वयं सेवक, नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी आदि सहित जिलाधीश डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा, सीएमओ सुरेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।
जिला चिकित्सालय से शुरू होकर प्लॉग रन (जॉगिंग करते हुए रास्ते का कचरा उठाते हुए) करते हुए, नगर पालिका परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेविका कु. संजना बघेल शा. कन्या महाविद्यालय ने जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक के समक्ष स्वच्छता शपथ का वाचन कर सभी को शपथ दिलाई। इसके बाद स्वच्छता प्रेरकों का सम्मान का दौर शुरू हुआ, जिसमें शहर के दो उत्कृष्ट स्वच्छता प्रेरक एवं रासेयो स्वयं सेवक राहुल राजपूत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो शा. एमजेएस महाविद्यालय, कु. संजना बघेल शा. कन्या महाविद्यालय को प्रमाण पत्र देकर जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही शहर के अन्य समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो शा. एमजेएस महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरए शर्मा ने दोनों स्वयं सेवकों को बधाई दी है।