भिण्ड, 18 अगस्त। जिले के लहार कस्वा निवासी अधिवक्ता संजीव नायक ने अदम्य साहस और अनुशासन का परिचय देते हुए तिरंगा स्टेडियम रन, इंदौर में आयोजित अल्ट्रा मैराथन में 100 किलोमीटर की दूरी सफलता पूर्वक पूरी की।
उन्होंने यह ऐतिहासिक दूरी लगभग 15 घण्टे में तय कर ली और इस उपलब्धि के साथ न केवल व्यक्तिगत गौरव प्राप्त किया बल्कि पूरे मप्र और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। अपनी उपलब्धि पर एडवोकेट संजीव नायक ने कहा कि यह दौड केवल मेरा सपना नहीं थी। यह पूरे ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की प्रेरणा और पहचान है। मैं चाहता हूं कि मेरी इस कोशिश से यहां का युवा वर्ग सीखे कि पेशेवर जीवन के साथ-साथ फिटनेस और संकल्प को भी संतुलित किया जा सकता है।