भगवान श्रीकृष्ण ने कालीदह में काली नाग का उद्धार किया

भिण्ड, 26 दिसम्बर। मेहगांव नगर के पीपल वाली काली माता मन्दिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन की कथा व्यास ने कालीदह एवं गिरिराज धरण की लीला का बड़ा ही सुंदर प्रसंग सुनाया गया। कथा व्यास पं. सतीश कौशिक महाराज ने भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए काली दह की लीला का वर्णन करते हुए एक बहुत ही सुंदर भजन सुनाया। जिससे सारे पंडाल में बैठे श्रोता भजन में झूम उठे। कार्यक्रम का आयोजन श्री 108 नरेशनंद महाराज जी द्वारा कराया जा रहा है। आज की कथा में श्रवण करने के लिए पधारे टीकरी धाम के महंत श्रीश्री 1008 कमल दासजी महाराज का सभी भक्तों को आशीर्वाद प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के आयोजक महाराज नरेशानंद गिरी महाराज ने महाराजश्री कां माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाराजश्री ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारे क्षेत्र में होने से धर्म और ज्ञान की प्राप्ति होती हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजन माताएं, बहने उपस्थित रहे। भागवत कथा में युवा समाजसेवी मनीष शिवहरे द्वारा सेवा कार्य किया जा रहा है।