प्रधानमंत्री ने कोरोना के नए वैरीएंट से सावधान रहने की अपील की

कार्यकर्ताओं ने देखा मन की बात कार्यक्रम

भिण्ड, 26 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी द्वारा रविवार को सुबह 11 बजे नगर के थाना रोड स्थित विनोद यादव के आवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की आम जनता से कोरोना के नए वेरिएंट जो पहले से ज्यादा घातक है। उससे सावधान रहने की अपील की और कहा कि जब देश एकजुट होकर खड़ा हो जाता है, तो हम बड़े से बड़े मुसीबत पर भी हम विजय प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए हम सबको एक जुट होकर संकल्प लेना होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग क्षेत्रों में जो देश का नाम रोशन कर रहे हैं, उनके जीवन के बारे में भी विस्तार से बताया एवं अभी हाल ही में शहीद हुए भारतीय सेना के महानायक वीर सैनिकों के बारे में भी आमजन को उनकी बहादुरी के किस्से सुनाए।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, वरिष्ठ नेता जयवीर पुरोहित, मनीष अग्रवाल, शिवराज यादव, सोनू भदौरिया, मोनू शर्मा, डॉ. संतोष तिवारी, सोनू यादव, रणवीर परमार, अरविंद जैन, राजेश मिश्रा, गोरेलाल सोनी, रिंकू दीक्षित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।