बाल्मीकि और दलित समाज से घ्रणा करती हैं भाजपा : डॉ. भारद्वज

संपूर्ण दलित और बाल्मीकि समाज से मांफी मांगे भाजपा

भिण्ड, 26 दिसम्बर। भाजपा का असली हिदुत्व विरोधी चेहरा उजागर हुआ है, बीजेपी हमेशा से ही दलितों और विशेष रूप से बाल्मीकि समाज से घ्रणा करती है, ये आरोप कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता डॉ. अनिल भारद्वज ने लगाए।
डॉ. भारद्वज ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम भाजपा के पूर्व राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) सुनील बाल्मीक के घर तीन मण्डल के कार्यकर्ताओं का लाईव प्रसारण सुबह 11 बजे से 11.30 तक था। लेकिन बाल्मीकि समाज के नेता के घर कार्यक्रम होने की वजह से वहां बाल्मीकि समाज के अलावा कोई नहीं पहुंचा, इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा के नेता छुआछूत की राजनीति करते हैं। ये उनका हिंदुत्व की राजनीति करने वाला भेदभाव पूर्ण असली चेहरा बेनकाब हुआ है। भाजपा का एजेंडा हिंदुत्व नही सत्ता प्राप्ति मात्र है।

संघ स्पष्ट करे, क्या अब भी भाजपा के साथ

कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर तंज कसते हुए पूछा क्या ये उनकी ही विचारधारा है या फिर भाजपा से अपना समर्थन वापिस लेगी। या फिर बाल्मीकि समाज और दलित समाज का अपमान करने वाले भाजपा नेताओं पर कार्रवाई करेगी?