एमजेएस कॉलेज में पदस्थ ग्रंथपाल निलंबित

भिण्ड, 23 दिसम्बर। आयुक्त चंबल संभाग मुरैना आशीष सक्सैना ने कलेक्टर भिण्ड के प्रतिवेदन पर पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही, उदासीनता बरतने का प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर शा. एमजेएस कॉलेज भिण्ड के ग्रंथपाल अरफात खां को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल के दौरान उनका मुख्यालय कार्यालय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा ग्वालियर चंबल संभाग ग्वालियर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में मूलभूत नियम 53 के तहत निर्वहन भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।