-नवकरणीय ऊर्जा मंत्री ने बुढवा मंगल की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक ली
भिण्ड, 23 अगस्त। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने आगामी बुढवा मंगल की तैयारियों के संबंध में महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज की अध्यक्षता में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक दंदरौआ धाम परिसर में ली। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा, एसडीओपी महेन्द्र गौतम, तहसीलदार राजकुमार नागोरिया, सीईओ जनपद, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया, रामबरन पुजारी, प्रवक्ता जलज त्रिपाठी सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि बुढवा मंगल के दिन मन्दिर में भव्य मेले का आयोजन होगा। उन्होंने बुढवा मंगल से पूर्व बिजली एवं पानी की व्यवस्था, श्रद्धालुओं के लिए मन्दिर में आने एवं दर्शन करने उपरांत निकासी की उचित व्यवस्था करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों एवं दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को हनुमानजी के दर्शन सुगमता से हो सकें उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। सडक के अगल-बगल की झाडियां कटवा कर श्रद्धालुओं को आने में सुगमता रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आगामी 2 सितंबर बुढवा मंगल को दंदरौआ मेला में तीनों गेट पर एंबुलेंस, अस्थाई चिकित्सा अस्पताल, महिला डॉक्टर, कंट्रोल रूम स्थापित करने निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। उन्होंने बेरिकेटिंग, पेयजल शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था के लिए टैंकर व्यवस्था, रास्ते में जगह जगह पीने के पानी की व्यवस्था भी स्थानीय स्तर पर कराने निर्देश दिए। इसके साथ ही दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, पीने के लिए ठण्डा पानी और जगह-जगह अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि मन्दिर के अंदर कोई दुकान नहीं लगाई जाए सुनिश्चित करें। उन्होंने नाकों पर टेंट और कुर्सी की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यक विद्युत व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। 24 घण्टे लाइट उपलब्ध रहे, मेला अवधि में लाइट नहीं जाए।
मन्दिर परिसर में किया पौधारोपण
मन्दिर परिसर में एक पेड मां के नाम से केविनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने पौधेरोपण किया। साथ में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पौधे लगाए। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया, जलज त्रिपाठी, मनोज जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।