गोहद दुर्ग में शिव महापुराण कथा के शुभारंभ पर 24 अगस्त को निकलेगी कलश यात्रा

भिण्ड, 23 अगस्त। गोहद दुर्ग स्थित प्राचीन मन्दिर परिसर में आयोजित होने जा रही शिव महापुराण कथा का शुभारंभ 24 अगस्त रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। यात्रा किला परिसर के फील्ड मैदान से दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी, जो मदन मोहनजी मन्दिर, बडा बाजार, खरौआ गेट, पानी की टंकी, इटायली गेट, सदर बाजार, पुराना बस स्टेण्ड, दाऊजी मन्दिर, होते हुए किला परिसर महादेव मन्दिर पर समापन होगी। कलश यात्रा का शहर के नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा। इस यात्रा में महामण्डलेश्वर 1008 रामदास महाराज एवं महामण्डलेश्वर 1008 रामभूषण दास महाराज विशेष रूप से सम्मिलित होंगे।

कलश यात्रा में तीन बैण्डों की प्रस्तुति तथा उज्जैन से आई बाबा महाकाल की झांकी आकर्षण का केन्द्र रहेगी। यात्रा के दौरान नगर की माताएं-बहनें 151 कलशों के साथ शोभायात्रा में शामिल होंगी। शिवभक्तों द्वारा डमरू, ताशे, शिव बारात और विभिन्न धार्मिक झांकियों से माहौल पूरी तरह भक्तिमय होगा। 24 अगस्त से एक सितंबर तक चलने वाले इस 9 दिवसीय दिव्य आयोजन में कथा वाचन महामण्डलेश्वर 1008 रामभूषण दास महाराज अपने श्रीमुख से करेंगे। आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए 13 समितियां गठित की गई हैं, जिनमें नगरवासी पूरे उत्साह से जुटे हुए हैं। आयोजन से पूर्व नगर को धर्म ध्वजाओं से सजाया जाएगा तथा दुर्ग के 6 द्वारों पर भी धर्म ध्वजा फहराई जाएगी। श्रद्धालुओं की अपार आस्था और उत्साह के बीच होने जा रहे इस आयोजन को लेकर नगर में धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण व्याप्त है। आयोजक मण्डल ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।