भिण्ड, 23 दिसम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत 18 दिसंबर को सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण में पत्र द्वारा अवगत कराने के बावजूद भी बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले कृषि विकास अधिकारी अटेर सुरेश कुमार शर्मा एवं कृषि विकास अधिकारी रौन राकेश कुमार गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी कर पत्र प्राप्ति के 24 घण्टे के अंदर सहप्रमाण स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जवाब प्रस्तुत ना करने की दशा में अधिरोपित आरोप स्वीकार मानते हुए या संतोषप्रद जवाब प्राप्त ना होने पर आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।