भिण्ड, 20 दिसम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के सुचारू रूप से संचालन हेतु जनपद पंचायत क्षेत्र गोहद, मेहगांव एवं भिण्ड के लिए सेक्टर ऑफीसरों के संशोधित आदेश जारी किए गए हैं।
संशोधित जारी आदेशानुसार सेक्टर ऑफीसर के अंतर्गत जनपद पंचायत गोहद क्षेत्रांतर्गत सेक्टर टुडीला के लिए पशु चिकित्सालय गोहद के पशु चिकित्सा सहायक अरविन्द्र शर्मा, सेक्टर बनीपुरा के लिए शासकीय अरविन्द महाविद्यालय गोहद के सह प्राध्यापक महेन्द्र सिंह परिहार, सेक्टर चम्हेड़ी के लिए आरईएस भिण्ड के उपयंत्री राजेन्द्र जैन, सेक्टर देहगांव के लिए शा. उमावि खनेता के प्राचार्य देशराज मौर्य, सेक्टर बड़ेरा मौ के लिए शा. अरविन्द्र महाविद्यालय गोहद के क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार, सेक्टर अधियारी खुर्द के लिए एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के सह प्राध्यापक डॉ. आरए शर्मा को सेक्टर ऑफीसर बनाया गया है। रिजर्व में शासकीय महाविद्यालय मौ के सह प्राध्यापक हरीसिंह कंसाना, जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड कार्यालय के सहायक संचालक आरपी नागर को रखा गया है।
जनपद पंचायत मेहगांव क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर राऊपुरा के लिए जिला व्यापार उद्योग केन्द्र भिण्ड के सहायक प्रबंधक आरसीएस राजपूत, सेक्टर सोनी के लिए आरईएस के उपयत्री रविन्द्र सिंह परिहार, सेक्टर गिगरखी के लिए उद्यानिकी विभाग भिण्ड के सहायक संचालक गंभीर सिंह तोमर, सेक्टर गिजुर्रा के लिए जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड के उपयंत्री दीपक अग्रवाल, सेक्टर मुस्तरा के लिए विपणन केन्द्र भिण्ड के जिला विपणन अधिकारी अमित गुप्ता, सेक्टर गुतौर के लिए कृषि विभाग मेहगांव के एसडीओ अतरसिंह पहाडिय़ा, सेक्टर गाता के लिए कृषि विभाग भिण्ड के एसएडीओ रमेश सिंह भदौरिया को सेक्टर ऑफीसर बनाया गया है। रिजर्व में जनपद शिक्षा केन्द्र मेहगांव के बीआरसीसी अरविन्द्र सिंह भदौरिया को रखा गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत भिण्ड क्षेत्रांतर्गत सेक्टर जामना के लिए एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के सहायक प्राध्यापक कमल कुमार हिण्डोलिया, सेक्टर बिलाव के लिए कृषि विभाग भिण्ड के एसएडीओ रमेश सिंह भदौरिया, सेक्टर लहरोली के लिए लोक निर्माण विभाग पीआईयू भिण्ड के उपयंत्री सुधीर सिंह कुशवाह, सेक्टर ढोंचरा के लिए जिला व्यापार उद्योग केन्द्र भिण्ड के प्रबंधक बीएल मरकाम को सेक्टर ऑफीसर बनाया गया है। रिजर्व में जनपद शिक्षा केन्द्र भिण्ड के बीआरसीसी सतेन्द्र सिंह कुशवाह को रखा गया है।