प्रत्याशी वो चुनना जो आपके बीच में रहे : डॉ. गोविन्द सिंह

पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक आयोजित

भिण्ड, 16 दिसम्बर। जिला पंचायत सदस्य पद हेतु कांग्रेस की हुई बैठक में प्रदेश के पूर्वमंत्री लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि एकजुट होकर एक प्रत्याशी का चुनाव करें और पूरे मन से उसका सपोर्ट करें। जो गांव में विकास करा सके, गांव के विकास में अहम भूमिका निर्वहन करने वाले व्यक्ति को आप लोग सहयोग करें, जनप्रतिनिधियों को आप लोग चुनें। हमें उस व्यक्ति को चुनना है जो हमारी समस्याओं के निदान के लिए संघर्ष करे।
इस अवसर पर गोहद विधानसभा क्षेत्र की चार जिला पंचायत सदस्य वाली सीटों के लिए सर्वसम्मति से प्रत्याशियों का चयन किया गया। जिसमें एण्डोरी वार्ड से सुमित त्रिवेदिया का नाम सर्वसम्मति से लिया गया, बिरखड़ी वार्ड से नरोत्तम चौरसिया का चयन किया गया। इन्हें मौके पर ही दो लाख 70 हजार रुपए का चंदा स्वरूप चुनाव के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देने का आश्वासन दिया। साथी ही प्रदेश के पूर्वमंत्री लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने भी चुनाव के लिए सहयोग राशि 50 हजार रुपए देने का वादा किया।
इस अवसर पर चितौरा वार्ड से लगभग चार उम्मीदवार इसी तरह बड़ेरा मौ से छह उम्मीदवार होने से वहां एक-एक समिति गठित कर प्रत्याशी चयन करने के लिए कहा गया। कार्यक्रम में विधायक मेवाराम जाटव, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राघवेन्द्र शर्मा, नगर कांग्रेस के अध्यक्ष टोनी मुद्गल, जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिण्डोलिया, केशव देसाई, सरदार मलकीत सिंह, साबू खान, आशीष गुर्जर, डॉ. धर्मवीर दिनकर, संग्राम सिंह तोमर, राघवेन्द्र सिंह तोमर कक्का, सूरजभान सिंह गुर्जर, मोहन सिंह सिकरवार, देवीसिंह तोमर, लखपत सिंह तोमर, सुधीर जादौन, बबलू बरैया, राजीव कौशिक, बंटी कौरव, अजय सिंह भदौरिया, गोपाल पचौरी, तिलक सिंह राजौरिया, केदार कौशल, बंटी गुर्जर, डॉ. सुरेश भदकारिया, रामजी गुर्जर, राहुल उपाध्याय, रणवीर गुर्जर, राजेन्द्र परिहार, अवधेश प्रजापति, राधाकृष्ण दीक्षित, नरपत सिंह खटाना, निरंजन सिंह राणा, मालती जाटव, रागनी चौहान, जितेन्द्र गुर्जर, राजकुमार, डॉ. राजकुमार देशलहरा, कैलाश माहोर, रमजान खान, विनोद अर्गल बंटी, अवध किशोर गुर्जर, कुलदीप गुर्जर, स्वदेश गुर्जर, बंटी बनसाना इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।