भिण्ड को स्मार्ट शहर में बदलना मेरा लक्ष्य : संजीव सिंह

विधायक ने किया 10.116 लाख की लागत से सीसी रोड़ एवं 9.96 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन को लोकार्पण

भिण्ड, 16 दिसम्बर। शहर में सभी वार्डों में सड़कें, बिजली, पानी के अलावा अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर भिण्ड वासियों को सर्वसुविधा मुहैया कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। यह बात भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने शहर के वार्ड क्र.सात में नवनिर्मित सीसी रोड एवं सामुदायिक भवन के लोकार्पण के अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि बड़े शहरों की तर्ज पर भिण्ड में भी ओपन जिम, स्मार्ट सड़कें, सीवर, आरओ वाटर, विद्युत सब स्टेशन एवं रिंग रोड जैसे बड़े कार्य पूर्ण हो जाएंगे, तो अपना भिण्ड शहर भी एक स्मार्ट शहर में बदल जाएगा। गुरुवार को विधायक संजीव सिंह कुशवाह द्वारा वार्ड क्र.सात स्थित गांधी नगर में वीरसिंह भदौरिया से हनुमान मन्दिर तक 10.116 लाख की लागत से सीसी रोड एवं 9.96 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन को लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों ने विधायक कुशवाह को अपनी सार्वजनिक समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने संबंधित इंजीनियर को क्षतिग्रस्त सड़कों के भी प्राक्कलन तैयार करवाकर निर्माण कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में नगर पालिका इंजीनियर विकास महातो, धर्मेन्द्र तोमर, उपेन्द्र भदौरिया भाजपा नेता, पूर्व पार्षद सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, कुक्कू राठौड़, शैलू भदौरिया, राजन सिंह, राहुल सिंह सहित सैकड़ों वार्डवासी मौजूद रहे।