गैरेज से चोरी गया ट्रेक्टर बरामद, चार आरोपी दबोचे

भिण्ड, 16 दिसम्बर। गोहद चौराहा पुलिस ने कुछ दिन पहले गैरेज से चोरी गए करीब साढ़े पांच लाख कीमती टे्रक्टर को बरामद कर लिया है। साथ ही चार आरोपियों को भी दबोचने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार गोहद चौराहा पुलिस को सूचना मिली कि लोकेन्द्र सिंह गुर्जर के गैरेज से लाल रंग का ट्रेक्टर क्र. एम.पी.30 ए.बी.7434 को मध्य रात अज्ञात चोर ले गए। फरियादी की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की तो कुछ संदेही की जानकारी मिली। इस पर गोहद चौराहा पुलिस ने बिरगवां पावई निवासी रिंकू उर्फ महेन्द्र पुत्र लल्लू उर्फ रघुनाथ सिंह भदौरिया की तलाश की। इसके बाद पुलिस ने चोरी के आरोपी अविलाख पुत्र उर्फ कविलाश उर्फ कल्लू पुत्र सुजान सिंह गुर्जर निवासी ग्राम बनीपुरा थाना गोहद, होतम पुत्र गोविन्द कुशवाह निवासी लक्ष्मण तलैया गोहद, सूरज पुत्र रूपिसंह कुशवाह निवासी लक्ष्मण तलैया गोहद को दबोच लिया। ट्रेक्टर चोरी के मामले में पुलिस को दिनेश कुशवाह निवासी विरगवां थाना पावई की तलाश है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने चोरी गए ट्रेक्टर को बरामद कर लिया है, जिसकी कीमत 5.50 लाख बताई जा रही है।