भिण्ड, 16 दिसम्बर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 17 दिसंबर को जिले के प्रवास पर आएंगे। वे अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्वालियर से मालनपुर में एक निजी पेट्रोल पंप का उद्घाटन करेंगे, तदुपरांत दंदरौआ धाम पहुंच कर डॉक्टर हनुमान के दर्शनकर मन्दिर के महंत श्रीश्री 1008 रामदासजी महाराज का आशीर्वाद ग्रहण करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन पर सिंधिया समर्थक व भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत की तैयारियां कर ली है। ग्राम पंचायत कन्हारी के सरपंच अनिल राजौरिया अपने एक सैकड़ा साथियों के साथ सिंधिया का ढोल नगाड़ों, बैण्डबाजों के साथ भव्य स्वागत करेंगे। इसके लिए दंदरौआ धाम परिसर में एक भव्य स्वागत मंच तैयार किया है। श्री सिंधिया डॉक्टर हनुमान के दर्शन करने के उपरांत ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।