मेहगांव में विभिन्न स्थानों से 20 हजार की अवैध कच्ची शराब पकड़ी

भिण्ड, 16 दिसम्बर। मेहगांव थाना पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से करीब 20 हजार रुपए की हाथ की बनी अवैध शराब जब्त की है। साथ ही आरोपियों को भी दबोच कर उनके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक कस्बे में नशे के अवैध कारोबारी अवैध कच्ची हाथ की बनी शराब का कारोबार काफी लंबे समय से करते आ रहे थे। कारोबारियों के बारे में मुखबिर की सूचना पर से मेहगांव थाना पुलिस ने अलग अलग स्थानों से अलग अलग लोगों के घर से अवैध कच्ची शराब जब्त की है। साथ ही आरोपी करन पुत्र श्यामलाल आदिवासी, भोलू पुत्र अमरसिंह आदिवासी निवासी गण आदिवासी मोहल्ला वार्ड क्र.सात मेहगांव, मनोज पुत्र भोलाराम गौड निवासी हनुमान रोड मेहगांव को अवैध कच्ची शराब व उपयोग में आने वाले सामान के साथ पकड़ा है।