कर्मचारियों ने सहायक यंत्री की अभद्रता व रिश्वत के खिलाफ खोला मोर्चा
कार्यपालन यंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 24 जून। विद्युत विभाग के गोहद ग्रामीण में पदस्थ सहायक यंत्री पुलस्त्य पांडेय द्वारा विभाग में पदस्थ आउटसोर्स व सविदा कर्मचारियों से की जा रही गाली गलौच का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे सहायक यंत्री रविवार के दिन आउटसोर्स कर्मचारी से गाली देते हुए सुनाई दे रहे है। हमारा अखबार इस वायरल ऑडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता। सहायक यंत्री पांडेय का अपने अधीनस्थ सविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों पर दबंगई दिखाते हुए गाली गलौच करने से विद्युत कर्मचारियों ने सहायक यंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है व कार्यपालन यंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा हैं।
कर्मचारियों ने सहायक यंत्री पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि कर्मचारियों ने उपस्थिति सुधारने का निवेदन जब सहायक यंत्री से किया तो सहायक यंत्री द्वारा कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए जातिगत गालिया दी और उपस्थिति सुधार के एवज में एक हजार रुपए प्रत्येक कर्मचारी से मांग की लहार में भी सभी कर्मचारी उपस्थिति सुधार के एवज में मुझे रुपए देते थे। संदीप तोमर व रामराज तोमर ने एक हजार रुपए दिए तो उनकी उपस्थिति में सुधार कर दिया गया।
पहले भी कर चुके है शिकायत
विद्युत विभाग के सहायक यंत्री पांडेय द्वारा कर्मचारियों के साथ गाली गलौच, अभद्रता व पैसे मांगने की शिकायत विद्युत कर्मचारी 21 जून को भी लिखित आवेदन देकर कर चुके है। मगर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ऐसे अभद्र अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की जिस कारण ऐसे अधिकारी अपनी मर्यादा लांघकर कर्मचारियों का शोषण करने से नहीं चूकते। क्या वरिष्ठ अधिकारी ऐसे अमर्यादित, अभद्र, खुलेआम रुपयों की मांग व बदतमीज अधिकारी पर नकेल कस सकेंगे या कर्मचारियों का इसी तरह शोषण कर उनके साथ अभद्रता व पेसो की मांग कर उनके अधिकारों का हनन करते रहेंगे।