भिण्ड, 24 जून। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने लगभग सवा आठ हजार की अवैध शराब सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को नयागांव थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम जखमौली तिराहे पर एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर उसके कब्जे से 22 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 2200 रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम गिरेन्द्र सिंह पुत्र पंचम राजावत उम्र 50 निवासी ग्राम ईश्वरी बताया है। इसी प्रकार मालनपुर थाना पुलिस ने आरटीओ बैरियार के पास मालनपुर में रहने वाले आरोपी सुरेश पुत्र रणधीर जाटव उम्र 42 वर्ष को पकड़ कर उसके कब्जे कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत दो हजार रुपए की बरामद की है। लहार थाना पुलिस ने मस्जिद के पास ग्राम लपवाहा से आरोपी शालू शर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत दो हजार रुपए की बरामद की है। मिहोना थाना पुलिस ने ग्राम ररी से आरोपी कृष्णमुरारी पुत्र रामदास शिवहरे उम्र 70 साल को पकड़कर उसके घर से 20 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 1600 रुपए की बरामद की है। उधर दबोह थाना पुलिस ने रतनापुरा की पुलिया भिण्ड-भाण्डेर रोड से आरोपी वीरसिंह पुत्र द्वारिका प्रसाद जाटव निवासी ग्राम रायपुरा नं.दो दबोह को पकड़ कर उसके कब्जे से पांच लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमत 500 रुपए की बरामद की है।