किसानों को बाजरा की गुणवत्ता में मिल सकेगी रियायत

कलेक्टर ने इस संबंध में राज्य शासन को लिखा पत्र

भिण्ड, 13 दिसम्बर। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर कृषकों से उपार्जन कार्य किया जा रहा है। कृषकों से उपर्जित लगभग 2200 मैट्रिक टन बाजरा बदरंग, सुकड़ा व नमी के कारण (एफएक्यू गुणवत्ता का न होने के कारण) वेयर हाउस में जमा नहीं हो पा रहा है। बाजरा की एफएक्यू गुणवत्ता में रियायत हेतु कलेक्टर द्वारा राज्य शासन को पत्र प्रेषित कर निवेदन किया गया है। उक्त पत्र के संदर्भ में राज्य शासन द्वारा भारत सरकार को पत्र प्रेषित किया गया है। भारत सरकार से रियायत प्राप्त होने पर ही बाजरा की खरीद की जा सकेगी तब तक किसान संयम बरतें।
जिन कृषकों का बाजरा मानक अनुसार एफएक्यू गुणवत्ता का है वे कृषक एसएमएस प्राप्त होते ही खरीदी केन्द्र पर अपना सेम्पल दे सकते है या नागरिक आपूर्ति निगम के प्रदाय केन्द्र सीडब्लूसी वेयर हाउस भिण्ड, एसडब्लुसी वेयर हाउस गोहद मण्डी एसडब्लुसी वेयर हाउस मेहगांव तथा एसडब्लुसी वेयर हाउस लहार में केन्द्र प्रभारी से अपनी उपज के सेम्पल की जांच करा सकते है और मानक अनुसार पाए जाने पर उपार्जन केन्द्र पर अपनी उपज विक्रय कर सकते हैं।