बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

भिण्ड, 13 दिसम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के सुचारू संचालन हेतु बनाए गए सेक्टर अधिकारियों को बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए हंै। नोटिस का जवाब 24 घण्टे के अंदर सहप्रमाण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। समयावधि में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उक्त सेक्टर अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड के सभागर में सेक्टर ऑफीसर की बैठक आठ दिसंबर को बिना सूचना के अनुपस्थित रहे। उनका उक्त कृत्य निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही, उदासीनता व व्यवधान डालने का घोतक तथा पदीय कर्तव्यों के निर्वहन नहीं किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अव्हेलना कर पंचायत निर्वाचन अधिनियम 1995 की धारा 17 (1, 2, 3) का उल्लंघन किए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
जिन सेक्टर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, उनमें शिक्षा विभाग के उपयंत्री नारायण सिंह नरवरिया, उपयंत्री ओमप्रकाश शर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष अराफात खान, ऊर्जा विभाग के सहायक प्रबंधक हेमंत थापक, प्रबंधक शिवसिंह चौबे, जूनियर इंजीनियर वेदप्रकाश, जूनियर इंजीनियर राकेश चंद्र दत्ता, उपप्रबंधक यशपाल सचदेवा, सहायक प्रबंधक यश गुप्ता, सहायक प्रबंधक बृजेश सरकार, जूनियर इंजीनियर पियूस अतुलकर, सहायक प्रबंधक नीलेश साहू, प्रबंधक दीपक पचौरी, सहायक प्रबंधक दीवाशू झा, सहायक प्रबंधक चुन्नीलाल साकोन, जूनियर इंजीनियर गौरव शाक्य, सहायक प्रबंधक एसके बादल, प्रबंधक आदित्य सिंह, प्रबंधक अवध शर्मा एवं उप प्रबंधक अंकुर गुप्ता, जल संसाधन के उपयंत्री महेन्द्र कुमार आरैया, सहायक यंत्री एके त्रिपाठी, उपयंत्री ऋषभ सिंह तोमर, नगरीय निकाय के उपयंत्री जसवंत लकड़ा, उपयंत्री मनीश कुमार शर्मा, पशु चिकित्सा विभाग के पशु चिकित्सक सहायक केके शर्मा, लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री मानसिंह नरवरिया, उपयंत्री आरएन शर्मा, उर्जा विभाग के सहायक प्रबंधक संजीव कुमार मरावी एवं लोक निर्माण विभाग के सहायक यंत्री एके त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।