अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, मर्ग कायम

भिण्ड, 12 दिसम्बर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत अवंतीबाई की मूर्ति के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर में मोनी पुत्र विजयराम श्रीवास उम्र 25 साल निवासी गोविन्द नगर भिण्ड ने पुलिस को सूचना दी कि अवंतीबाई की मूर्ति के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव के पीएम के लिए भेज कर मामले की विवेचना शुरू कर उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।