बाईक की टक्कर वृद्ध महिला की मौत, मामला दर्ज

भिण्ड, 12 दिसम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत जॉनेडीयर टेक्ट्रर एजेंसी के सामने ग्वालियर रोड पर मोटर साइकिल ने पैदल जा रही वृद्ध महिला को टक्कर मार दी, परिजन उसे उपचार के लिए ग्वालियर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने अपना दम तोड़ दिया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पाई बाईक चालक के विरुद्ध धारा 304ए, 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी राजाराम पुत्र रामसहाय शर्मा उम्र 65 साल निवासी ग्राम दबोहा ने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी श्रीमती शारदा देवी पत्नी महावीर शर्मा उम्र 62 साल शनिवार की शाम को पैदल कहीं जा रही थीं तभी जॉनेडीयर टेक्ट्रर एजेंसी के सामने ग्वालियर रोड पर डिस्कवर मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एम.पी.9718 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया। किंतु रास्ते में उन्होंने अपना दम तोड़ दिया।