भिण्ड, 10 दिसम्बर। जिला सत्र न्यायालय भिण्ड एवं न्यायालय गोहद, मेहगांव एवं लहार में शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्तियां की गई हैं। भिण्ड में लोक अभियोजक के पद पर जगदीश प्रसाद दीक्षित को नियुक्त किया गया है।
दीक्षित को सर्वप्रथम 14 दिसंबर 2004 को अतिरिक्त लोक अभियोजक नियुक्त किया गया था उनका कार्यकाल जून 2014 तक लगातार नौ वर्ष सात माह तक रहा। उसके बाद दो जून 2016 को पुन: अतिरिक्त लोक अभियोजक के पद पर नियुक्ति हुई, 30 नवंबर 2019 तक कर्जत रहे। इस दौरान उन्होंने अभियान की तरफ से कुशल पैरवी करते हुए तीन प्रकरणों में भिण्ड न्यायालय से फांसी की सजा से अपराधियों को दण्डित कराने का भी अभिजन की तरफ से कुशल कार्य किया है। दीक्षित को समस्त जिले के लोगों ने बधाइयां दी है। जिसमें भिण्ड न्यायालय के समस्त अधिवक्तागण जिला न्यायालय के सम्माननीय न्यायाधीशगण एवं राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता शामिल है।