विश्व मानवाधिकार दिवस पर अधिवक्ताओं एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स के साथ संगोष्ठी आयोजित

भिण्ड, 10 दिसम्बर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन में एडीआर भवन जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स के साथ संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार विषय पर विस्तार से चर्चा कर कार्यक्रम में उपस्थित पैरालीगल वॉलेंटियर्स से समाज के शोषित वर्ग को उनके अधिकारों से अवगत कराने एवं उनके अधिकारों की संरक्षा हेतु कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड देवेश शर्मा ने भी मानवाधिकारों के विषय पर विचार रखे।
इसके साथ ही शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड में भी विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवेश शर्मा द्वारा मानवाधिकार दिवस का इतिहास बताते हुए मेग्नाकार्टा एवं संयुक्त राष्ट्र के चार्टर में समाविष्ट तथ्यों के साथ ही संविधान में उल्लेखित मूल अधिकारों एवं मूल कर्तव्यों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो इकाईयों की सहभागिता रही। इस अवसर पर विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. केके रायपुरिया, प्रो. प्रदीप सिंह भदौरिया एवं प्रो. आरए शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।