रासेयो ने मनाया बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस

भिण्ड, 06 दिसम्बर। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-दो के द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरए शर्मा के निर्देशन में डॉ. भीमराव अम्बेडकर (बाबा साहब) के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने बाबा साहब पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रृदांजलि देकर कार्यक्रम की शरुआत की। साथ ही सभी स्वयं सेवकों ने पुष्प अर्पण कर बाबा साहब को श्रृदांजलि दी। मंच संचालन स्वयं सेवक अंशुल हरिऔध ने किया।

रैली निकालते हुए रायेयो के स्वयं सेवक

प्राचार्य डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके बारे में रासेयो स्वयं सेवकों को बताया कि बाबा साहेब का परिचय देना या उनका उदगार करना सूरज को दीपक दिखाने के समान होगा। अर्थात बाबा साहब के द्वारा बनाया गया संविधान ही सर्वोपरि है। इस अवसर पर आराधना, अमित, परांकि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत मे डॉ. आरए शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
तत्पश्चात प्राचार्य द्वारा हरी झण्डी दिखाकर सभी स्वयं सेवकों ने मिलकर रैली निकाली। रैली में सभी स्वयं सेवकों ने जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा साहब का नाम रहेगा जैसे नारे लगाए। साथ ही सभी स्वयं सेवकों ने इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में सभी पौधों में पानी डालकर बाबा साहब को भावपूर्ण श्रृद्धांजलि दी और प्रण लिया कि हम सप्ताह में चार दिन पौधों को पानी देंगे। इस अवसर पर शिवम गजरोलिया, रानू चौधरी, अंकित सिंह भदौरिया, अमित कुशवाह, काजल भदौरिया, सीमा महेश्वर, आराधना भदौरिया, अस्मिता कुमारी, अनुष्का कुमारी, सोमेश सिंह, प्रियंका अग्रवाल, शैलू राठौर, नेहा कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, रोहित कुशवाह, शिवकांत सिंह राजावत, सौरभ सिंह खण्डेलवाल आदि मौजूद रहे।