भिण्ड, 06 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस के अवसर पर नगर के थाना रोड स्थित भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक के आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रीकृष्ण कटारे एवं अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री निर्मल आर्य ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता श्रीकृष्ण कटारे ने कहा कि आज बड़े गौरव की बात है कि हम स्वतंत्रता, समानता और बंधुता के जनक डा. भीमराव अंबेडकर का निर्वाण दिवस मना रहे हैं। अंबेडकर जी ने समाज के समता समरसता युक्त बनाने के लिए हमेशा संघर्ष किया। बाबा साहब ने स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के लिए कार्य किया, वैसा ही भाव हम सब कार्यकर्ताओं को अपने कार व्यवहार में लेकर चलना है। उनके सपनों का भारत निर्मित कर पाएं, यह उनके प्रति हमारी सच्ची श्रृद्धांजलि होगी।
अध्यक्षता कर रहे भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने कहा कि बाबा साहब सारी योग्यताएं रखने वाले पुरुष थे, वे सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक, शैक्षणिक ,दृष्टि से एक उच्च कोटि के व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने सामाजिक कुरीतियां मिटाने का भी अभियान चलाया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आज बाबा साहब के सपने को पूरा करने के लिए तमाम गरीब हितकारी कल्याणकारी योजनाएं अंत्योदय के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग के लिए चला रहे हैं। कार्यक्रम में पटेल यादव, युवामोर्चा प्रदेश कार्यकरणी सदस्य ओमकार यादव, सोनू भदौरिया, दिनेश यादव, मोनू शर्मा, राहुल कटारे, राहुल सोनी, डॉ. गंगाराम, ललित, शिवम भदौरिया, सूरज मिश्रा आदि शामिल थे।