भिण्ड, 03 दिसम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अक्षय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार 11 दिसंबर को आयोजित होने वाली आगामी नेशनल लोक अदालत की सफलता हेतु जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया द्वारा एडीआर सेंटर जिला न्यायालय भिण्ड में बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु संबंधित शाखा प्रबंधकों से विस्तृत रूप से चर्चा कर उनको लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। बैंठक में ऋण वसूली के प्रकरणों में ऋण चुकता करने पक्षकारों को बैंक द्वारा जारी छूट एवं लोक अदालत हेतु जारी विशेष छूट के संबंध में विशेष रूप से चर्चा कर बैंक के ऋण प्रकरणों में पक्षकारों को लाभांवित किए जाने के लिए उपस्थित बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है।