भाजपा जिलाध्यक्ष गुर्जर ने योग आयोग गठन के निर्णय का किया स्वागत, जताया मुख्यमंत्री का आभार
भिण्ड, 03 दिसम्बर। मप्र में योग को बढावा देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा योग आयोग गठन का निर्णय लिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त है। उन्होंने मुख्यमंत्री के इस निर्णय को जनता के हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
जिला अध्यक्ष गुर्जर ने कहा कि निरोगी काया रखने में योग का सबसे अहम योगदान होता है। कोरोनाकाल में योग की उपयोगिता और लोकप्रियता सिद्ध हो चुकी है। कोरोना संक्रमित लोगों के लिए प्राणायाम संजीवनी के रूप में साबित हुआ जिसके सकारात्मक परिणाम भी हम सबको देखने को मिले। उन्होंने कहा कि योग को लेकर आमजन प्रेरित हों, इस दिशा में योग आयोग के गठन की सार्थकता होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को योग आयोग के गठन के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि योग शरीर को स्वस्थ बना सकता हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी 130 करोड़ जनता को योग दिवस पर योग करने की प्रेरणा दी है, योग करने से ही हमारा शरीर पूर्ण स्वस्थ रहता है।