संविधान गौरव दिवस पर मोदी सरकार की विकास योजनाओं और बाबा साहब के विचारधारा को लेकर संगोष्ठी आयोजित
भिण्ड, 03 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य निर्देश एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव के मार्गदर्शन में संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर एवं मोदी सरकार की उपलब्धि पर संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के तौर पर जिला सह-संयोजक भानुप्रताप जयंत ने कहा कि बाबा साहब को भारतीय संविधान का जनक कहा जाता है, डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित भारत का संविधान अभी भी देश का मार्गदर्शन कर रहा है और बाबा साहब ने अपनी अंतिम सांस तक दलित पिछड़े शोषित वंचितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। उन्होंने हमेशा कहा कि शिक्षित बनो, संगठित रहो वही सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धि के बारे में बताते हुए कहा कि महिलाओं के लिए गैस सिलेंडर फ्री दिए, हर गरीब व्यक्ति को बैंक के दरवाजे तक पहुंचाया, जन-धन खाते खुलवाए, फ्री राशन, आयुष्मान कार्ड से हर गरीब का मुफ्त इलाज ऐसी कई योजनाएं मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं, जिन योजनाओं का लाभ समाज को लेना चाहिए। कांग्रेस और बसपा और सपा जैसे राजनीतिक दलों ने अनुसूचित जात समाज के साथ हमेशा धोखा कर उन्हें विकास की मुख्यधारा से दूर रखा। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकारों ने बाबा साहब के विचारों को साथ लेकर उनके समाधान को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हुए अंतिम छोड़कर व्यक्ति का आगे की पंक्ति में खड़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर विकास की ओर जोडऩे का कार्य किया है।
कार्यक्रम में संयोजक एवं वरिष्ठ पार्षद मेवाराम जाटव, पार्षद सुनील कौशल, पुत्तूलाल सिंह, अमन किशोर, निरंजन लाल, कांशीराम, रामौतार, शिक्षक महावीर प्रसाद आर्य, रामप्रकाश मांझी, नाथूराम, लखपत, कमलेश नेताजी, रामसहाय जमौर, सुरेश बंसल, अमर सिंह, सिकंदर सिंह, रामनाथ सिंह हिण्डोलिया, बाबूराम खन्ना, राजू जाटव, जितेन्द्र खन्ना, विकास खन्ना, धर्मपाल खन्ना, जनक सिंह, सुरेश सेठ, नाथूराम खन्ना, छविराम बाबूजी, रामस्वरूप सेठ आदि लोग उपस्थित रहे।