सांसद संध्या राय आज से दो दिवसीय प्रवास पर, भिण्ड और दतिया के विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनता की सुनेंगी समस्याएं

भिण्ड, 03 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद श्रीमती संध्या राय अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत भिण्ड और दतिया जिले के प्रवास पर रहकर पार्टी कार्यकर्ताओं आम जनता एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी।
भाजपा मीडिया सेंटर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि श्रीमती संध्या राय अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चार दिसंबर को सुबह 11 बजे के ग्वालियर के लोकल कार्यक्रमों में शामिल होंगी। दोपहर 12 बजे विधानसभा क्षेत्र गोहद आएंगी, जहां आयोजित विकलांगों को निशुल्क उपकरण वितरण में शामिल होंगी। एक बजे जनपद गोहद कार्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगी, शाम चार बजे तहसील गोहद ग्रामीण मण्डल के अध्यक्ष दीपक सिंह तोमर के शादी समारोह में शामिल होंगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में शामिल होंगी, 4:30 बजे निज निवास चंबल कॉलोनी इटावा रोड भिण्ड आएंगी जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी।
सांसद श्रीमती संध्या राय अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दूसरे दिन पांच दिसंबर को निजी निवास चंबल कॉलोनी इटावा रोड भिण्ड से दोपहर 12 बजे दतिया जिले के विधानसभा क्षेत्र सेवड़ा के लिए रवाना होगी। एक बजे ग्राम पंचायत मंगरौली भीकमपुरा रोड का भूमि पूजन करेंगी। तीन बजे ग्राम पंचायत थ्रेट में पंचायत के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। शाम 5:30 बजे दतिया जिले के मां पीतांबरा माई के दर्शन करेंगी। छह बजे ग्वालियर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।